logo-image

AFG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, लखनऊ में होंगे सभी मैच

तीन वनडे मैचों की सीरीज के मैच 6, 9 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी.

Updated on: 25 Oct 2019, 05:48 PM

काबुल:

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ये सीरीज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान की जो टीम खेली थी उसमें से पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. दोनों प्रारूपों में लेग स्पिनर राशिद खान टीम की कमान संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराकर चौथी बार जीता खिताब, अभिमन्यू मिथुन ने झटके 5 विकेट

तीन वनडे मैचों की सीरीज के मैच 6, 9 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. दूसरा मैच 16 और तीसरा मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच एक मात्र टेस्ट 27 नवंबर को खेला जाएगा.

वनडे टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर जजाई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, इब्राहिम जादरान, यामिन अहमदजई, नवीन उल हक, इकरम अखिलइल, मुजीब उर रहमान.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, सैम बिलिंग्स होंगे उपकप्तान

टी-20: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जजाई, इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमतुल्लाह गुरबज, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नजिबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफउद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, यमिन अहमदजई, नवीन उल हक, सयैद अहमद शिरजाद, मुजीब उर रहमान.