logo-image
लोकसभा चुनाव

IND vs PAK Asia Cup 2023 : इतने में बिका भारत-पाकिस्तान के एक मैच का टिकट, Price उड़ा देंगे होश

Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के टिकट की कीमत काफी महंगा है.

Updated on: 17 Aug 2023, 09:53 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2023 IND vs PAK Mtch Tickets Price : एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. पाकिस्तान में सिर्फ 4 मुकाबले खेले जाएंगे. बाकी के मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है, वहीं टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के टिकट बिके जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे.

इतने हजार में बिका एक टिकट

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट काफी महंगे बिक रहे हैं. एक नॉर्मल स्टेंड की टिकट की कीमत 30 डॉलर यानी कि 2500 रुपये है. वहीं वीआईपी स्टेंड में टिकट पाने के लिए आपको 10 हजार रुपये खर्च करना पड़ेगा. जबकि वीवीआईपी स्टैंड के टिकट के लिए आपको 300 डॉलर यानी कि 25000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि VIP और VVIP स्टेंड के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. वहीं नॉर्मल स्टैंड के टिकट कुछ ही बचे हुए हैं. टिकटों की जानकारी हासिल करने के लिए https://pcb.bookme.pk/ की वेबसाइट पर आप जाकर चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों है सबसे अलग? विराट कोहली ने बताया, देखें वीडियो

एशिया कप 2023 की पूरा शेड्यूल

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल (मुल्तान, पाकिस्तान)
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (कैंडी, श्रीलंका)
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत (कैंडी, श्रीलंका)
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (लाहौर, पाकिस्तान)
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल (कैंडी, श्रीलंका)
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (लाहौर, पाकिस्तान)
सुपर 4

6 सितंबर - ए1 वी बी2 (लाहौर, पाकिस्तान)
9 सितंबर - बी1 वी बी2 (कोलंबो, श्रीलंका)
10 सितंबर - ए1 वी ए2 (कोलंबो, श्रीलंका)
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 (कोलंबो, श्रीलंका)
14 सितंबर - ए1 वी बी1 (कोलंबो, श्रीलंका)
15 सितंबर - ए2 वी बी2 (कोलंबो, श्रीलंका)
17 सितंबर - फाइनल (कोलंबो, श्रीलंका)