logo-image

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम का भी ऐलान, जानें सभी टीमों का स्क्वाड

एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए पांच टीमों का ऐलान हो चुका है. डिफेंडिंग चैम्पियन भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमों का ऐलान हो चुका है. 

Updated on: 21 Aug 2022, 12:24 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 Squad: एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने शनिवार (20 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कमान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में रहेगी. बतां दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में बोना था. लेकिन वहां के आर्थिक और राजनीतिक हालात को देखते हुए इसे यूएई (UAF) में शिफ्ट कर दिया गया. एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए पांच टीमों का ऐलान हो चुका है. डिफेंडिंग चैम्पियन भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमों का ऐलान हो चुका है. 

एशिया कप 2022 में 6 टीमें लेंगी भाग

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने वाली हैं. भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा एक और क्वालिफायर टीम भाग लेंगी. इस टीम को चुनने के लिए चार टीमों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू हो चुका है. क्वालिफाइंग में कुवैत, हांगकांग, सिंगापुर और मेजबान टीम यूएई भाग ले रही हैं. इनमें से जो टीम जीतेगी वह एशिया कप 2022 में भाग लेगी. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Asia Cup के फाइनल में कभी नहीं हुई भारत-पाक की भिड़ंत, ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

एशिया कप के लिए पांचों टीमों का स्क्वाड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान. 

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान:  बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी. 

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह ओमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान,  नवीन उल हक, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, समीउल्लाह शिनवारी. 

रिजर्व खिलाड़ी: शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, निजात मसूद

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, मोसादिक हुसैन, अनामुल हक, अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन. 

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, चरित असलांका, भानुका राजपक्षे, वानिदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीष तीक्ष्णा, धनंजय डिसिल्वा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा, दिनेश चांदीमल.