logo-image

संतोष ट्रॉफी फाइनल : केरल को हरा क्या बंगाल जीत पाएगा 33वां खिताब

केरल की टीम यहां विवेकानंद युवा भारती खेल स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले संतोष ट्रॉफ्री के फाइनल में जीत दर्ज कर बंगाल के 33वें खिताब के इंतजार को और लंबा करना चाहेगी।

Updated on: 01 Apr 2018, 09:15 AM

नई दिल्ली:

केरल की टीम यहां विवेकानंद युवा भारती खेल स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले संतोष ट्रॉफ्री के फाइनल में जीत दर्ज कर बंगाल के 33वें खिताब के इंतजार को और लंबा करना चाहेगी।

संतोष ट्रॉफी के 72 वर्षो के गौरवशाली इतिहास में बंगाल और केरल सबसे सफल टीमों में से रही हैं। बंगाल ने 32 बार जबकि केरल ने पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा पंजाब ने आठ बार यह खिताब अपने नाम किया है। गोवा और सर्विसेज ने भी पांच-पांच खिताबी जीत दर्ज की है।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बंगाल ने एक कड़े मुकाबले में हराया था, जिसमे मेजबान टीम के लिए जीतेन मुर्मू और र्तीथकर सरकार ने गोल दागे थे जबकि केरल ने मिजोरम को 1-0 से मात दी थी।

बंगाल की रक्षा पंक्ति ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्र्दशन किया है और अभी तक केवल दो गोल खाए हैं।

टीम के कोच रंजन चौधरी ने कहा, 'हमारी टीम के उपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। टीम को केरल को हराने के लिए अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है। केरल रक्षात्मक रूप से एक मजबूत टीम है। उनके बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और कल जो भी टीम जीतेगी वह अच्छा खेलकर जीतेगी।'

और पढ़ें: CWG 2018: ये रही 9 सदस्यों वाली भारतीय टेनिस टीम, सौम्यजीत घोष बाहर

केरल ने आखरी बार 2005 में संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता था। टीम के कोच साथीवन बलान ने कहा, 'मैं अपनी टीम को आगे बढ़ता देख बहुत खुश हूं, हमारी टीम हर मैच के साथ बेहतर हुई है। हम बंगाल का सम्मान करते हैं लेकिन हम में खिताब जीतने का दम है।'

उन्होंने कहा, 'हमें जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है। जब से हम यहां आए हैं हमने हर मैच को फाइनल की तरह खेला है और बंगाल के खिलाफ भी हम वैसे ही खेलेंगे। हम जीत के लिए अपना बेहतरीन खेल खेलेंगे। हम बंगाल से पहले भिड़ चुके हैं, लेकिन हम फाइनल की बात कर रहे हैं और यह अलग होगा।'

और पढ़ें: IPL 2018: घातक है गेंदबाजी, पर डेविड वार्नर के बिना कैसे होगी 'सनराइजर्स' की नैया पार