logo-image

Ind Vs Eng: जो रूट को आउट कर कप्तान कोहली ने यूं मनाया जश्न

विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसी खिलाड़ी बन चुके हैं जो अक्सर अपने शानदार खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर विराट इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी टेस्ट मैच को लेकर सुर्खियों में हैं।

Updated on: 02 Aug 2018, 10:25 AM

नई दिल्ली:

विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसी खिलाड़ी बन चुके हैं जो अक्सर अपने शानदार खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर विराट इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी टेस्ट मैच को लेकर सुर्खियों में हैं।

इस बार विराट के सुर्खियों में होने की वजह बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी फिल्डिंग है। टीम इंडिया के कप्तान ने पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम के कैप्टन जो रूट को आउट होने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वह खबरों में है।

दरअसल पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शतक की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने 80 रन बना लिए थे कि कैप्टन कोहली के सटीक निशाने का शिकार बन गए।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रूट दूसरा रन चुराने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने तेजी से दौड़ लगाते हुए गेंद उठाई और तुरंत वापस फेंकते हुए गेंदबाजी छोर पर सटीक निशाने पर इंग्लैंड के कप्तान को रन आउट कर दिया।

रुट को आउट करने के बाद कोहली ने ‘माइक ड्रॉप’ अंदाज में जश्न मनाया।

बता दें कि हाल में हुए वनडे सीरीज में कुछ इसी तरह का जश्न इंग्लैंड के कप्तान ने मनाया था। उन्होंने शतक लगाने के बाद बल्ला गिराकर जश्न मनाया था। विराट का यह जश्न उसी के जवाब के रूप में माना जा रहा है।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: भारत बनाम इंग्लैड टेस्ट के पहले दिन बन गए ये बड़े रिकॉर्ड्स