logo-image

FIFA World Cup 2018: फीफा विश्व कप-2018 ट्रॉफी के अंतर्राष्ट्रीय दौरे का आगाज

फीफा विश्व कप-2018 टूर्नामेंट ट्रॉफी के अंतर्राष्ट्रीय दौरे की शुरुआत सोमवार को लंदन से हो चुकी है। यह ट्रॉफी 24 जनवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेगी।

Updated on: 04 Jun 2018, 12:45 PM

नई दिल्ली:

फीफा विश्व कप-2018 टूर्नामेंट ट्रॉफी के अंतर्राष्ट्रीय दौरे की शुरुआत सोमवार को लंदन से हो चुकी है। यह ट्रॉफी 24 जनवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेगी।

इटली फुटबाल जगत के पूर्व स्टार खिलाड़ी आंद्रेया पिर्लो ने ट्वीट कर कहा, 'फीफा ट्रॉफी के साथ आज एकजुट होकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके विश्व दौरे की शुरुआत हो चुकी है।'

फीफा विश्व कप की यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी 51 देशों का दौरा करेगी और मई में रूस पहुंचेगी। फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक होगा। इसके 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

और पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच से पहले द.अफ्रीका को लगा झटका, बावुमा हुए बाहर