logo-image

AFC Asian Cup Qualifier: सुनील छेत्री के इकलौते गोल ने दिलाई भारत को जीत, किर्गिजस्तान को 1-0 से हराया

भारतीय फुटबाल टीम ने एएफसी एशियन कप-2019 क्वालीफायर के ग्रुप-ए के मैच में मंगलवार को किर्गिजस्तान को 1-0 से मात दी।

Updated on: 13 Jun 2017, 11:21 PM

नई दिल्ली:

कप्तान सुनील छेत्री के इकलौते गोल की बदौलत भारतीय फुटबाल टीम ने एएफसी एशियन कप-2019 क्वालीफायर के ग्रुप-ए के मैच में मंगलवार को किर्गिजस्तान को 1-0 से मात दी। भारतीय टीम कांटरीवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेहमान टीम पर पूरी तरह से हावी रही। 

भारत के अब ग्रुप-ए में छह अंक हो गए हैं और वह इसी के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में म्यांमार को 1-0 से हराया था। 

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद छेत्री ने दूसरे हाफ में 69वें मिनट में तीन डिफेंडरों को छकाते हुए जेजे लालफेख्लुआ को पास दिया जिन्होंने छेत्री को गेंद वापस की और इस बार छेत्री ने शानदार किक मारते हुए गोलपोस्ट में गेंद को डालते हुए अपनी टीम का खाता खोला। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबाल के लिए जो अच्छा होगा, करेंगे : एआईएफएफ महासचिव

मेहमान टीम के पास अंत समय में बराबरी करने का मौका था जब विताली ने मौका बानाया लेकिन, संदेश झिंगहान ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। 

मैच के अंत में छेत्री के पास टीम की बढ़त को दोगुना करने का मौका था लेकिन, इस बार उनकी किक गोलपोस्ट के अंदर नहीं जा सकी। 

पहले हाफ में दोनों टीमों के पास गोल करने के कई मौके थे लेकिन, उन्हें भुनाने में दोनों टीमें असफल रहीं। 

इसे भी पढ़ें: लियोनेल मेसी जुड़े रहेंगे बार्सिलोना के साथ, जानिए कितने करोड़ डॉलर में होगी डील