logo-image

पाकिस्तान के पक्ष में पोस्ट करने पर टीचर के घर को जलाने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी अध्यापक को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में एक टीचर के घर में कुछ लोगों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Updated on: 18 Feb 2019, 09:07 AM

कर्नाटक:

कर्नाटक में एक टीचर के घर में कुछ लोगों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरअसल टीचर ने सोशल मीडिया पर एक आपत्‍तिजनक पोस्‍ट किया था, जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है.

कर्नाटक के बेलगाम में कडप्पा शिवपुर गांव निवासी एक टीचर ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तान की तारीफ की गई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने 16 फरवरी को टीचर के घर पर धावा बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने उसके घर में आग लगाने के प्रयास किया. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और टीचर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. इसके पुलिस ने आरोपित टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 121ए, 153 और 153ए के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.