logo-image

SONY ने 'फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा' का नया मॉडल किया लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया।

Updated on: 16 Mar 2018, 08:42 PM

नई दिल्ली:

सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रमोशन करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 III' कैमरे को लॉन्च किया। इसमें नई तकनीक वाला 24.2 मेगा पिक्सेल से सुसज्जित 'एक्मोर आर सीएमओएस' इमेज सेंसर भी है। इससे पहले पिछले साल सोनी ने नवंबर में  नया फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लॉन्च किया था। 

 

 

 

फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)
फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)

कंपनी ने एक बयान में बताया कि बाजार में यह कैमरा 26 मार्च से मिलेगा। इसकी कीमत 1,64,990 रुपये (मात्र बॉडी) है। लैंस के साथ इसकी कीमत 1,79,990 रुपये है।

फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)
फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)

कैमरे में 4के4 वीडियो क्षमताओं के साथ प्रति सेकेंड 10 फ्रेम (एफपीएस) लेने की क्षमता है।

फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)
फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा (IANS)

सोनी ने इसकी बैटरी क्षमता को बढ़ाते हुए इसकी क्षमता 710 शॉट प्रति चार्जिग कर दी है जो मिररलेस कैमरा श्रृंखला में दुनिया में सर्वाधिक है।