logo-image

जानिए Nokia 8 और OnePlus 5 में कौन सा फोन है बेहतर

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।

Updated on: 26 Sep 2017, 05:42 PM

नई दिल्ली:

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 है जिसे कंपनी ने सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया था।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।

कीमत
Nokia 8 की कीमत 36,999 रुपए है जबकि OnePlus 5 के 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए है। इस तरह हम देख सकते हैं दोनों फोन में के दाम में लगभग 4 हजार रूपये का अंतर है।

डिसप्ले

Nokia 8 में 5.3-इंच QHD डिसप्ले है जबकि OnePlus 5 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।

रैम
Nokia 8 में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज जबकि OnePlus 5 के एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है जब​कि दूसरे वेरियंट में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। OnePlus 5 में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नहीं है।

कैमरा
Nokia 8 में डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप में दो 13-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।OnePlus 5 में 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जबकि Sony IMX350 के साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंड कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापक्सिल का फ्रंट कैमरा है

बैटरी
Nokia 8 में की बैटरी 3,090एमएएच की है जबकि OnePlus 5 में 3,300एमएएच की बैटरी है।