logo-image

CHSE odisha board class 12th result: ओडिशा बोर्ड आज घोषित करेगा 12वीं के नतीजे, orissaresults.nic.in करें चेक

बोर्ड के मुताबिक इस बार 2017 की 12वीं की परीक्षा में 3.8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

Updated on: 31 May 2017, 07:31 AM

नई दिल्ली:

ओडिशा बोर्ड के 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे 30 मई को घोषित किए जा सकते हैं। काउंसिल ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) के अनुसार बुधवार को ऑफिसियल वेबसाइट http://orissaresults.nic.in पर छात्र अपने नतीजे देखे सकते हैं। 12वीं क्लास के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट इससे पहले जारी कर चुका है।

बोर्ड के मुताबिक इस बार 2017 की 12वीं की परीक्षा में 3.8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 2.4 लाख छात्र केवल आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम से थे। बोर्ड की तरफ से बताया गया कि अगर छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे परीक्षा की कॉपी रीचेकिंग करवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। आवेदन रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के बाद दिए जा सकते हैं।

और पढ़ें: CBSE 12th Results 2017: नोएडा की रक्षा गोपाल ने पूरे देश में किया टॉप , 99.6% किये हासिल

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट orissa results.nic.in  और chseodisha.nic.in पर जाकर क्लिक करें। अपनी स्ट्रीम कॉमर्स या आर्ट्स को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर सबमिट कर दें। रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड कर उसे सेव भी कर सकते हैं।

और पढ़ें: ... तो अनुष्का नहीं, ये होंगी बाहुबली प्रभास की दुल्हन!