logo-image

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने फैकल्टी के पदों को लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Updated on: 06 Jan 2023, 02:18 PM

नई दिल्ली:

AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने फैकल्टी के पदों को लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एम्स की अधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जा सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दस जनवरी से आरंभ हो जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.aiimsraipur.edu.in के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले AIIMS Recruitment 2023 Notification PDF के जरिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को जांच सकते हैं. इस भर्ती (AIIMS Recruitment 2023) प्रक्रिया के जरिए कुल  39 पदों को भरा जाने  वाला है.

अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 10 जनवरी
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 जनवरी

कुल पदो का विवरण 

कुल पदों की संख्या की संख्या- 39

योग्यता मानदंड

उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता होना अनिवार्य है. 

चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार को लेकर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शैक्षिक योग्यता, प्रासंगिक अनुभव या निदेशक, एम्स रायपुर द्वारा तय होगी. शॉर्टलिस्टिंग मानदंड के अनुसार होनी है. 

अन्य जानकारी

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को तय पते पर भेजना होगा.