logo-image

IBPS Clerk Notification 2019: 12,000 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए करें Apply

IBPS क्लर्क परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री हासिल किया होना चाहिए.

Updated on: 30 Sep 2019, 11:57 AM

highlights

  • IBPS Clerk Notification 2019 हुआ जारी. 
  • IBPS Clerk Notification 2019 के जरिए 12,000 क्लर्क पदों को भरा जाना है. 
  • अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैंं.

नई दिल्ली:

IBPS Clerk Notification/Recruitment 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में क्लर्क पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, देशभर में 12000 से भी अधिक क्लर्क पदों पर रिक्तियां है. IBPS CWE CLERKS-VII 2019 के लिए registraion सिर्फ Online ही किया जाएगा. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके 17 सितंबर से 19 अक्टूबर 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं. IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा एवं IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS Clerk Pre Exam) 07, 08, 14 एवं 15 दिसंबर 2019 को कराई जाएगी. जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में पास होंगे, उन्हें IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 19 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग में इन पदों पर नौकरी पाने का मौका, पढ़े पूरी डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IBPS मुख्य परीक्षा ऑनलाइन CBT माध्यम से आयोजित की जाएगी.
कैसा होगा पेपर का पैटर्न
General knowledge / Gereral Finance (50 अंक), Gereral English (40 अंक), Reasoning एवं Computer Ability (60 अंक) और मात्रात्मक योग्यता (50 अंक) से प्रश्न होंगे. IBPS Clerk Pre Exam में अंग्रेजी भाषा, Numerical Ability एवं Reasoning शामिल से प्रश्न पूछे जायेंगे.

यह भी पढ़ें: NHM Recruitment 2019: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश में निकली ढेरों नौकरी, आज ही करें अप्लाई

IBPS Eligibility
IBPS क्लर्क परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री हासिल किया होना चाहिए.

उम्र (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. 

IBPS Clerk Notification 2019 रिक्ति विवरण:
क्लर्क- 12074
अंडमान और निकोबार द्वीप - 14 पद
आंध्र प्रदेश - 777 पद
एमपी - 440
महाराष्ट्र - 1257
मणिपुर -11
मेघालय - 7
मिजोरम - 9
नागालैंड - 11
ओडिशा - 417
पुदुचेरी - 44
पंजाब - 634
राजस्थान - 325
सिक्किम - 23
तमिलनाडु - 1379
तेलंगाना - 612
त्रिपुरा - 53
यूपी - 1203
उत्तराखंड - 117
डब्ल्यूबी – 847
अरुणाचल प्रदेश - 11
असम - 189
बिहार - 295
चंडीगढ़ - 64
छत्तीसगढ़ - 174
दादरा और नगर हवेली - 2
दिल्ली - 525
गोवा - 67
गुजरात - 600
हरियाणा - 328
एचपी - 129
जम्मू और कश्मीर - 63
झारखंड - 141
कर्नाटक - 953
केरल - 349
लक्षद्वीप - 1

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2019: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पढिए पूरी डिटेल

IBPS Clerk Notification 2019 महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 17 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अक्टूबर 2019 शाम 05:00 बजे तक
IBPS ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि-  नवंबर 2019
IBPS प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 07, 08, 14 और 15 दिसंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम - प्रारंभिक: दिसंबर 2019 / जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - मुख्य: जनवरी 2020
IBPS मेन्स ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: 19 जनवरी 2020
प्रोविजनल अलोटमेंट: अप्रैल 2020

यह भी पढ़ें: FCI Recruitment 2019: फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर बनने का मौका, यहां से भरें फार्म

IBPS Clerk Notification 2019-  परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें:
अभ्यर्थी IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैंं. फाइनल फार्म भरने के बाद प्रिंट आउट लेकर रख लें. 

Click Here to visit IBPS official Website