logo-image

Krishna Janmashtami 2023 Live: जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा इस्कॉन मंदिर में मंगला आरती की गई

Krishna Janmashtami 2023 Live Updates : देशभर में हर वर्ष धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बनाई जाती है. इस बार भी जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई है.

Updated on: 06 Sep 2023, 10:53 PM

नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami 2023 Live Updates : पूरे देश में आज यानी 6 सितंबर को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. लड्डू गोपाल का भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में जन्म हुआ था. भक्त जन्माष्टमी का व्रत रखे हुए हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों को लाइटों से सजाया गया है. भक्त श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और रात 12 बजे उनका जन्म होगा. हालांकि, हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है. जन्माष्टमी से जुड़े अपडेट्स के लिए www.newsnationtv.com से जुड़े रहिये...    

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा इस्कॉन मंदिर में मंगला आरती की गई।


calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में मंगला आरती हुई।


calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी और जी-20 के चलते गाजीपुर फूल बाजार में फूलों की बिक्री बढ़ गई है। एक फूल विक्रेता ने बताया, "सभी फूलों की मांग बढ़ गई है। किसानों में भी इससे अच्छा फायदा हो रहा है। जी-20 के लिए काफी फूल जा रहे हैं। जन्माष्टमी के लिए भी लोग फूल खरीद रहे हैं।"


calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को सजाया गया.