logo-image

मैं देश के ईमानदार लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, मोदी जुल्म के आगे झुकने वाला नहीं: पीएम मोदी

बीजेपी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कहीं भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। हालांकि, पंजाब में सहयोगी अकाली दल की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद ही सीएम का चेहरा होंगे।

Updated on: 27 Jan 2017, 04:34 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में अपनी चुनावी रैलियों का आगाज करते हुए शुक्रवार को जालंधर के पीएपी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं मोदी जालंधर के बाद रविवार को फरीदकोट जिले के कोटकापुर में रैली करेंगे। इस रैली का प्रबंधन अकाली दल करेगी।

लाइव अपडेट

मैं देश के ईमानदारों लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूँ, और मुझ पर जुल्म करने वाले सुन लें कि ये मोदी है जुल्म के आगे झुकने वाला नहीं है: पीएम

मैं देश के लिए ईमानदारी की लड़ाई लड़ रहा हूं, देश के गरीबों की लड़ाई लड़ रहा हूं: पीएम मोदी

पार्टी बदलना कांग्रेस के लिए चुनावी उत्सव; बादल ने न दल बदला, न दिल: पीएम नरेन्द्र मोदी

एक तरफ बसंत पंचमी के रंग से रंगने की तैयारी है, दूसरी तरफ पंजाब के भाग्य को एक नई ऊर्जा-ताकत देने की तैयारी: पीएम

कुछ लोग बहुत परेशान हैं क्योंकि उनकी 70 साल की कमाई डूब रही है, लूट-लूट के जमा किया वह खतरे में पड़ गया: पीएम मोदी

बादल साहब जब भी मुझसे मिले कभी ऐसा नहीं हुआ कि उंन्होने किसानों को लेकर अपनी चिंता ना जाहिर की हो: पीएम

सिंधु नदी का पानी जो पाकिस्तान चला जाता था, हिंदुस्तान के हक का पानी हम लाएंगे और पंजाब की धरती को देंगे: पीएम मोदी

हमनें OROP की मांग को पूरा करने का काम किया है, OROP में हम अभी तक 6 हजार करोड़ रुपये दे चुके है: पीएम नरेन्द्र मोदी

फौज के सेवानिवृत्त लोग चालीस साल से OROP के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, दिल्ली में सरकार आते ही हमने OROP का मसला सुलझा दिया: पीएम मोदी

अगर राजनीति करनी है तो विकास की करो, विनाश की राजनीति तो देश ने सत्तर साल देखी है- पीएम मोदी

किसान के दोनों हाथ में लड्डू आ गए, दिल्ली में बैठने के दो साल बाद ही हमने ऐसा कर दिखाया: पीएम मोदी

अगर राजनीति करनी है तो विकास की करो, विनाश की राजनीति तो देश ने सत्तर साल देखी है: पीएम मोदी

जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो मुझे लुधियाना आने का अवसर मिला और मैंने देखा कि हर परिवार अपने आप में गर्व महसूस कर रह था: पीएम मोदी

पहले यूपी में कांग्रेस ने सपा को कोसा और फिर उसी से गठबंधन कर लिया, यही कहानी लेफ्ट के साथ भी रही: पीएम मोदी

देश ने 70 साल तक विनाश की राजनीति देखी है, जिसका फल देश की युवा पीड़ी अभी तक भुगत रही है : पीएम नरेन्द्र मोदी

ये कांग्रेस एक इतिहास है, कांग्रेस एक बीती हुई बात है, कांग्रेस आखरी सांस पर गुजारा करने वाला एक दल है: पीएम नरेन्द्र मोदी

पंजाब एक बार फिर से बादल साहब को मुख्यमंत्री देखना चाहता है: पीएम नरेन्द्र मोदी

आपने दलों को भी देखा है, नेताओं को भी देखा है लेकिन कांग्रेस पार्टी का पता ही नहीं चल रहा है कि इसका रंग क्या है, रूप क्या है : पीएम मोदी

पंजाब को बदनाम करने वाले लोगों को ऐसी सजा दीजिये कि कोई फिर से पंजाब की ओर उंगली उठा कर देखे नहीं: पीएम नरेन्द्र मोदी

यह पंजाब की जनता है उसे कम मत आंकिये, बादल साहब का समर्पण ऐसा है कि पंजाब उन्हें फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता है: पीएम मोदी

कुछ लोग पंजाब को भला बुरा कहते हैं। ये जान बुझकर पंजाब के युवाओं को बदनाम करने की साजिश हो रही है

पंजाब की शान भारत का माथा ऊंचा करती है, ये गुरुओं की धरती है: पीएम मोदी

देश में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसने पंजाब के गेहूं से अपना पेट न भरा हो: पीएम मोदी

पंजाब की धरती शूरवीरों की धरती है, यह संतों के त्याग और बलिदान की धरती है

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में मोदी और अमित शाह व्यापक स्तर पर पंजाब में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

बता दें कि बीजेपी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कहीं भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। हालांकि, पंजाब में सहयोगी अकाली दल की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद ही सीएम का चेहरा होंगे।

पंजाब में इस बार चुनावी जंग बेहद कठिन मानी जा रही है और अब यह लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। एक तरफ बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन है तो दूसरी और अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भी एक दशक बाद सत्ता में आने के मौके तलाश रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में अपनी मजबूत पैठ बना ली है।