लोकेश राहुल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। आईपीएल के 11वें सीजन में राहुल ने सबसे यादगार पारी खेली है। पंजाब के ओपनर राहुल ने दिल्ली के खिलाफ जो पारी खेली वो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहने वाली पारी है। लोकेश ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।