logo-image

डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा ब्रेक, जानें आज क्या है कीमत

सोमवार को डीजल और पेट्रोल (diesel petrol) के दामों में कोई परिर्वतन नहीं हुआ

Updated on: 18 Mar 2019, 08:04 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. उधर डीजल के दामों में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था. लेकिन डीजल और पेट्रोल के दामों में सोमवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें - आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता शशि कपूर का जन्म हुआ, जानिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.71 रुपये 74.79 रुपये, 78.33 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 67.06 रुपये, 68.85 रुपये प्रति लीटर, 70.25 रुपये और 70.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. रविवार को भी डीजल और पेट्रोल का रेट यही दर्ज की गई थी.