logo-image

चुनावी परिणामों से पहले सतर्क शेयर बाज़ार, समान स्तरों पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाज़ार गुरुवार को सतर्कता के साथ कारोबार करते दिखाई दिए और समान स्तरों पर कारोबार समेटने में कामयाब रहे।

Updated on: 09 Mar 2017, 04:27 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार के दिन शेयर बाज़ार एक दायरे के अंदर कारोबार करते दिखाई दिए। हालांकि सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे थे लेकिन बाज़ार बंद होने के करीब 1 घंटे पहले शेयर बाज़ार ने ऊपर की ओर चढ़ना शुरु किया और अंत में समान स्तरों पर कारोबार समेटने में कामयाब हो सके।

सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स मामूली 8 अंकों की बढ़त के साथ 28909 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 10 अंकों की बढ़त के साथ 8914 के स्तर पर खुला था।

कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 27 अंक ऊपर 28929 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ तो वहीं निफ्टी भी कुल 2 अंक ऊपर 8927 के स्तर पर बंद हुआ है। शनिवार को 5 विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा से पहले शेयर बाज़ार सतर्कता के साथ कारोबार करते दिखाई दिए।

अब क्रेडिट कार्ड से पेटीएस में पैसे ऐड करना पड़ेगा महंगा, 2% लगेगा चार्ज 

गुरुवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुस्ती देखी गई। गुरुवार को बीएसई और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.2% गिरकर बंद हुए जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1% गिरकर बंद हुआ।

इसके अलावा शेयर बाज़ार में सबसे ज़्यादा फार्मा 0.6%, मेटल 0.6%, ऑयल एंड गैस भी 0.6% शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं बढ़त वाले सेक्टर में ऑटो, बैंकिंग और कंज़्यूमर ड्यूरेबल के शेयरों में देखी गई।

रिज़र्व बैंक लाएगा 10 रुपये के नए नोट, बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ

बैंक निफ्टी 0.25% की तेजी के साथ 20,721 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75% की मजबूती आई है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.5% बढ़कर बंद हुआ है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3% की तेजी आई है।

सबसे ज़्यादा बढ़त मारुति 1.62%, एसबीआईएन 1.20%, एक्सिस बैंक 1.18%, अंबुजा सीमेंट 1.04% और टाटा मोटर्स 1.04% के शेयरों में देखी गई जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट डॉ रेड्डीज़ 5.08%, गेल 2.45%, आइडिया 2.21%, विप्रो 2.16% और अदानी पोर्ट्स में 2.04% के शेयरों में दर्ज की गई।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें