logo-image

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 108 अंक और चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107.98 अंकों की तेजी के साथ 33,174.39 पर और निफ्टी 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,184.15 पर सपाट बंद हुआ।

Updated on: 27 Mar 2018, 06:29 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107.98 अंकों की तेजी के साथ 33,174.39 पर और निफ्टी 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,184.15 पर सपाट बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.57 अंकों की तेजी के साथ 33,172.98 पर खुला और 107.98 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 33,174.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,371.04 के ऊपरी और 33,077.13 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 167.60 अंकों की तेजी के साथ 16,048.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 229.56 अंकों की तेजी के साथ 17,152.93 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.85 अंकों की तेजी के साथ 10,188.00 पर खुला और 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,184.15 पर सपाट बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,207.90 के ऊपरी और 10,139.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.68 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.38 फीसदी), तेल और गैस (1.06 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.93 फीसदी) और बैंकिंग (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर - दूरसंचार (1.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव की तारीख लीक, कांग्रेस ने कहा EC का डेटा चुरा रही BJP