logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट, 9 पैसे टूटकर बंद

घरेलू और विदेशी शेयर बाजारों जबरदस्त बिकवाली आने से गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 11 Oct 2018, 04:39 PM

मुम्‍बई:

घरेलू और विदेशी शेयर बाजारों जबरदस्त बिकवाली आने से गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र की तुलना में नरमी के साथ 74.31 पर खुला और बिकवाली के दबाव में आकर 74.48 तक लुढ़क गया. अंत में रुपया 9 पैसे टूट कर 74.11 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ. बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 74.22 पर बंद हुआ था.

RBI ने किया हस्‍ताक्षेप
हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हस्तक्षेप करने से रुपए में रिकवरी आई. भारतीय समयानुसार दोहपर बाद 3.15 बजे हाजिर में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.16 के स्तर पर बना हुआ था. उधर, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों में वैश्विक बाजार में तेल के दाम में नरमी आई. इससे भी रुपये को सहारा मिला.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

शेयर बाजार में रही तगड़ी गिरावट
एक दिन पहले शेयर बाजार में आई तेजी की गुरुवार को हवा निकल गई. आज शेयर बाजार में सेंसेक्‍स की शुरुआत करीब 900 अंक की गिरावट के साथ हुई जो दिनभर घटने बढ़ने के बाद अतं तक बनी रही है. अंत में सेंसेक्‍स बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 760 अंक यानि 2.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 34,001 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 225 अंक यानि 2.2 फीसदी गिरकर 10,235 के स्तर पर बंद हुआ है.