logo-image

Teachers' Day 2023: पहले उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के जन्मदिन से लेकर इबोला तक, जाने 5 सितंबर का इतिहास

Teachers' Day 2023: आज देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है. आज के दिन भारत शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है.

Updated on: 05 Sep 2023, 09:28 AM

नई दिल्ली:

Teachers' Day 2023: आज 5 सितंबर है आज के दिन भारत में शिक्षक दिवस(Teachers' Day) मनाया जा रहा है. आज के दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और देश के दुसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है. वो एक न सिर्फ विद्वान थे बल्की एक प्रमुख दार्शनिक और विजनरी शख्सियत के धनी व्यक्ति थे. उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उतकृष्ट कार्य और समर्पण को देखते हुए भारत सरकार ने साल 1954 में भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न के साथ नवाजा था. उनके कार्यों को याद करते हुए हर साल उनके जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज आपकों बताएंगे कि 5 सितंबर के दिन देश दुनिया में कौन सी घटनाएं हुई और किन महान लोगों का जन्म हुआ और किन लोगों की मौत हुई.

5 सितंबर का इतिहास
आज के दिन साल 1872 में तमिल भाषा के प्रसिद्ध जानकार और समाज सुधारक चिदंबरम पिल्लई का जन्म हुआ था. 
साल 1988 में आज के दिन ही भारत के दूसरे राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. 
साल 1905 में प्रसिद्ध नोबल राइटर वाचस्पति पाठक का जन्म हुआ था. 
1910 में भारतीय क्रिकेटर फिरोज पलिया का जन्म आज के दिन हुआ था.
साल 1933 भारतीय लक्ष्मीनारायाण रामदास का जन्म हुआ था. जिन्हें विश्व स्तर पर शांति स्थापित करने के लिए काम पर रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया था.  
1986 में भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का जन्म आज के दिन हुआ था.
आज के दिन ही 1986 में अशोक चक्र विजेता नीरजा भनोट की मृत्यु हुई थी.
साल 1991 में मशहूर व्यंगकार और लेखक शरद जोशी का निधन हुआ था. 
साल 1995 में हिंदी फिल्मों के मशहूर संगीतकार सलिल चौधरी का निधन हुआ था. 
साल 1997 में आज के दिन ही समाज सेविका मदर टरेसा का निधन हुआ था. 
साल 2009 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दस कंपनियों के शेयर बजार में बिजनेस करने पर रोक लगा दी थी.
साल 2014 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्नाइजेशन ने कहा था कि एक अनुमान के अनुसार अफ्रीका महादेश में इबोला से 1900 लोगों की मौत हो गई थी.