logo-image

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतकंवादी ढेर हो गया.

Updated on: 18 Oct 2018, 10:54 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने एक आतकंवादी को मार गिराया. पुलिस ने बुधवार शाम को काकापोरा क्षेत्र के दोगम गांव में जांच चौकी बनाई. पुलिस ने बताया, 'जैसे ही कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र से गुजरे तो मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतिपोरा के शौकत अहमद भट के रूप में की गई है.'

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तहरीक उल मुजाहिदीन के आतंकी को पुलवामा जिले में मार गिराया. गुरूवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के फ़तेह कदल इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया था. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था. इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फायरिंग होने पर सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. गुरूवार को मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान फहद मुश्ताक़ और रईस अहमद के रूप में हुई है.

पुलिस पार्टी पर हमला

बुधवार को बारामूला जिले में बुधवार को एक ग्रेनेड हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए.