logo-image
लोकसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर : पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

मुठभेड़ में इस बीच सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों के शव के सहित एके-47 राइफलों को भी बरामद किया है.

Updated on: 10 Mar 2019, 11:41 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल के पिंगलिश गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.  जिसमें सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों के ढेर कर दिया. वहीं आतंकियों के पास से एके-47 राइफलों को भी बरामद किया है. फिलहाल दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. सेना का सर्च अभियान अभी जारी है. 

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने की CISF जवानों की प्रशंसा, कहीं ये 10 बड़ी बातें

इससे पहले शनिवार को भी जम्मू के कर्णी सेक्टर में गोली लगने से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया. एसपीओ को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि एक तरफ जहां भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के बाद पाकिस्तान खुद को शांति का मसीहा बता रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में उससे लगी सीमा पर आए दिन सीजफायर तोड़ रहा है. इसी क्रम में आज फिर दोनों देशों को जोड़ने वाली अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.