logo-image

IPL 12: टीम के लिए किसी भी नंबर पर कर सकता हूं बल्लेबाजी-ऋषभ पंत

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से 37 रनों से हार गई.

Updated on: 25 Mar 2019, 04:38 PM

नई दिल्ली:

भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेली इस पारी से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की संभावना भी बढ़ गई है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से 37 रनों से हार गई.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके बाद मुंबई टीम 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

और पढ़ें: IPL 12: रसिख सलाम की हर गेंद पत्थरबाजों के मुंह पर जड़ेगी तमाचा, 17 साल का लड़का कश्मीर घाटी से ऐसे पहुंचा वानखेड़े

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 21 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘टीम की जरूरत के अनुसार मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी.’

शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब तक की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘यह सफर शानदार रहा है, मैं अपने क्रिकेट करियर में रोजाना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं. जब आपकी टीम जीतती है तो अच्छा लगता है. मैं अधिकांश समय स्थिति के अनुसार खेलने का प्रयास करता हूं.’

और पढ़ें: IPL 12: डेविड वॉर्नर की धमाकेदार वापसी, तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘जब टीम के लिए रन गति बढ़ाने की जरूरत होती है तो मैं जोखिम उठाता हूं और आज यह काम कर गया. विशेषकर टी20 में आपको कुछ अलग करना होता है. गेंदबाज जब आपको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देते तो आपको खुद जगह बनानी होती है.’