logo-image

Video : अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS आतंकियों पर गिराए गए 'महाबम' का वीडियो जारी किया

आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खात्मे के लिए गुरुवार को अमेरिका ने अफागानिस्तान में उसके ठिकाने पर करीब 10 टन वजन वाला 'मदर ऑफ ऑल बम्स' (गैर परमाणु) गिराया था।

Updated on: 14 Apr 2017, 09:19 PM

नई दिल्ली:

आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खात्मे के लिए गुरुवार को अमेरिका ने अफागानिस्तान में उसके ठिकाने पर करीब 10 टन वजन वाला 'मदर ऑफ ऑल बम्स' (गैर परमाणु) गिराया था। इसमें 36 आतंकियों की मौत हो गई। अब इस बम को गिराने का वीडियो अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने जारी कर दिया है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के ट्विर हैंडल से ये वीडिया जारी किया गया है। आतंकियों पर बम गिराने के बाद अमेरिकी सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि ये बम 7 बजकर 32 मिनट पर अफगानिस्तान के नानरहर सूबे के अछिल जिले में गिराया गया था।

अमेरिकी सेना के मुताबिक इस बम से आतंकी संठगन के ठिकानों और सुरंगों में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:  कुलभूषण जाधव का केस लड़ने को लेकर लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों को चेताया

आतंकियों पर अमेरिका के इस सबसे बड़े गैर परमाणु बल हमले को जायज बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सेना की तारीफ की थी। ट्रंप ने कहा था उन्हें अपनी सेना पर गर्व है।

ये भी पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार