logo-image
लोकसभा चुनाव

10 प्‍वाइंट में जानें Coronavirus (Covid-19) के 24 घंटे के अपडेट

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1543 मामले आये, जिनमें से 62 लोगों की मौत हो गई और 684 लोग ठीक हो गए. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 522 नए मामले आये जबकि 27 लोगों की मौत हुई.

Updated on: 28 Apr 2020, 11:13 AM

नई दिल्ली:

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona Virus Infection) के 1543 मामले आये, जिनमें से 62 लोगों की मौत हो गई और 684 लोग ठीक हो गए. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 522 नए मामले आये जबकि 27 लोगों की मौत हुई और 206 लोग ठीक भी हो गए. गुजरात की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 247 नए मामले आये और 11 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : 'लॉकडाउन' Lock या Unlock अनलॉक, मोदी सरकार जोन के हिसाब से ले सकती है फैसला

वहीं दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आये, जबकि किसी की मौत की सूचना नहीं है. उत्तर प्रदेश में 87 नए मामले आये और वहां 2 लोगों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में 86, राजस्थान में 77 नए मामले आये और 13 लोगों की मौत हुई और 151 लोग ठीक भी हुए. मध्य प्रदेश में 72 नए मामले आये और 7 लोगों की मौत हो गई. जानें कोरोना वायरस के 10 बड़े अपडेट:

  1. देश में कोरोना से अब तक 934 लोगों की मौत
  2. देश भर में कोरोना से 29435 लोग संक्रमित
  3. देश में कोरोना से अब तक 6869 लोग ठीक हुए
  4. 24 घंटे में कोरोना के 1543 मामले सामने आए
  5. 24 घंटे में 62 लोगों की मौत, 684 लोग ठीक हुए
  6. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 522 नए केस, 27 लोगों की मौत
  7. 24 घंटे में गुजरात में 247 केस, 11 लोगों की मौत हुई
  8. दिल्ली में 48 घंटे में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई
  9. 24 घंटे में यूपी में 87 नए मामले, 2 लोगों की मौत
  10. MP में 24 घंटे में 72 नए मामले, 7 लोगों की मौत हुई