logo-image

Top -10 News: अगले 72 घंटों में दिल्ली में मॉनसून आने की संभावना समेत देखें 10 बड़ी खबरें

सबसे पहले हम बात करेंगे मौसम का जहां पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है दिल्ली सहित उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में अगले 72 घंटों में बारिश होने की संभावना है, राहुल गांधी को मनाने की मुहिम जारी है कि वो अपना इस्तीफा वापस ले लें.

Updated on: 03 Jul 2019, 06:46 AM

नई दिल्ली:

अब समय हो गया है आपको देश दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताने का. सबसे पहले हम बात करेंगे मौसम का जहां पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है दिल्ली सहित उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में अगले 72 घंटों में बारिश होने की संभावना है, राहुल गांधी को मनाने की मुहिम जारी है कि वो अपना इस्तीफा वापस ले लें. वहीं क्रिकेट विश्वकप 2019 में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से जारी है. देश दुनिया की 10 बढ़ी खबरों से रूबरू करवाने के लिए न्यूज स्टेट आपको दे रहा हैं Top -10 News. देश दुनिया की बड़ी खबरों को आप Top-10 News में देख सकते हैं.

खुशखबरी! अगले 72 घंटों के भीतर दिल्ली सहित इन राज्यों में दस्तक दे सकता है मॉनसून
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है, जबकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी. आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी. आगे पढ़ें

NIA ने सैयद अली गिलानी के पोते को भेजा नोटिस, 9 जुलाई को पेश होने का आदेश
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पोते अनीस उल इस्लाम को नोटिस भेजा है. एनआईए ने अनीस को 9 जुलाई को दिल्ली हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा है. खबर के मुताबिक एनआईए ने यह नोटिस टेरर फंडिग को लेकर भेजा है. आगे पढ़ें

रायपुर: नगर निगम की बैठक में सभापति के सामने बीजेपी पार्षद ने फैलाया कीचड़, देखें Video
छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. नगर निगम की बैठक में नाराज बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति ने सभापति के सामने कीचड़ लाकर फैला दी और जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि शहर में सफाई नहीं होने की वजह से बीजेपी पार्षद नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह निगम की सामान्य बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने गंदगी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आगे पढ़ें

राजस्थान से हो सकती है मनमोहन सिंह की राज्यसभा में वापसी, जानिए क्या है वजह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जल्द ही संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में वापसी हो सकती है. कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट से मनमोहन सिंह को पार्टी उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय है. हाल ही में राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के कारण ये सीट खाली हुई है. आगे पढ़ें

मुंबई में 1974 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज, दहशत में मुंबईकर
मुंबई में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से पहले तक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश हुई. इससे पहले 26 जुलाई 2005 को मुंबई ऐसे ही जलप्रलय का गवाह बना था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सांता क्रुज में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई क्षेत्रीय केंद्र से मिले आकंड़े का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 375.2 मिमी बारिश हुई है. आगे पढ़ें

राहुल गांधी पर धरने का नहीं हुआ असर, अपने फैसले पर हैं अडिग, अध्यक्ष पद के नाम पर नहीं बनी सहमति
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) इस्तीफे पर अड़े हुए हैं, जिन्हें लगातार मनाने की कोशिश हो रही है. मंगलवार को पार्टी ऑफिस के बाहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इस्तीफा वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस धरने में मोतीलाल बोरा, अशोक गहलोत, अहमद पटेल भी शामिल हुए. आगे पढ़ें

लंदन कोर्ट ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की दी इजाजत
लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने विजय माल्या (vijay mallya) के प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की अपील पर सुनवाई हुई. बता दें कि विजय माल्य ने ब्रिटेन में कुछ और वक्त रहने की याचिका दाखिल की थी. कोर्ट के इस फैसले के बाद विजय माल्या को थोड़ी राहत मिली है. आगे पढ़ें

World Cup: सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा, जानें क्या है आंकड़े
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में शतक जड़कर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. मंगलवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेलते हुए इस विश्व कप (World Cup) में अपना चौथा शतक जड़ डाला. ये उनके करियर का 26वां शतक साबित हुआ और इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले लेकिन इन रिकॉर्ड्स में एक आंकड़ा बेहद खास है. आगे पढ़ें

भारत-पाकिस्तान 14 जुलाई को करेंगे बैठक, करतारपुर कॉरिडोर पर होगी अहम चर्चा
पाकिस्तान विदेश मंत्री ने भारत को करतारपुर कॉरिडोर के लिए दूसरी बैठक के बारे में अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि समझौता को ड्राफ्ट करने के लिए चर्चा होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है दोबारा मीटिंग हो. करतारपुर कॉरिडोर के तौर-तरीके को अंतिम रूप देने के लिए बैठक जरूरी है. बैठक में टेक्निकल मुद्दे पर भी चर्ची की जाएगी. बैठक 14 जुलाई को बाघा में आयोजित की जाएगी. आगे पढ़ें

कांग्रेस पर भड़के सन्नी देओल, प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले में कही ये बात
पंजाब के गुरदासपुर बीजेपी सांसद सन्नी देओल ने एक लेखक को प्रतिनिधि बनाने पर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सांसद के इस फैसले को गलत बताया है. कांग्रेस ने इसे जनादेश के साथ धोखा बताया है. सांसद सन्नी देओल ने एक लेखक को अपना प्रतिनिधि बनाया है. जो ऑफिस में लोगों की समस्या को सुनेगा. यह भी पढ़ें