logo-image

अगर खो गया एक नशेमन तो क्या ग़म, सितारों के आगे जहां और भी हैं

चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2): चांद के बेहद करीब आकर विक्रम लैंडर (Vikram Lander)का संपर्क पृथ्‍वी से टूट गया.

Updated on: 07 Sep 2019, 08:46 AM

नई दिल्ली:

चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2)की लैंडिंग को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. चांद के बेहद करीब आकर विक्रम लैंडर (Vikram Lander)का संपर्क पृथ्‍वी से टूट गया. संपर्क टूटते ही इसरो में बेचैनी छा गई. हालांकि अभी उम्मीद पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है और हो सकता है कि बाद में लैंडर से संपर्क स्थापित हो जाए. बता दें अगर भारत क़ामयाब होता है तो अमरीका, रूस और चीन के बाद, भारत चंद्रमा पर किसी अंतरिक्ष यान की सॉफ़्ट लैंडिंग करवाने वाला चौथा देश बन जाएगा. क्‍योंकि अभी उम्मीद पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है और हो सकता है कि बाद में लैंडर से संपर्क स्थापित हो जाए. आइये जानने की कोशिश करते हैं कि भारत के कौन-कौन से स्पेसक्राफ्ट मिशन असफल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: आखिरी के वो 15 मिनट, जब विक्रम लैंडर से कैसे टूट गया संपर्क

कौन से स्पेसक्राफ्ट मिशन हुए असफल

  1. रोहिनी टेक्नोलॉजी पेलोड (RTP) एक 35 किलो प्रायोगिक उपग्रह था. इस उपग्रह को 10 अगस्त 1979 को SHAR केंद्र से लॉन्च किया गया था. इस उपग्रह को इच्छित कक्षा में नहीं रखा जा सका था.
  2. इंसैट–1A को 10 अप्रैल 1982 में डेल्टा के जरिए लॉन्च किया गया था. सितंबर 1983 में उसका एटीट्यूड कंट्रोल प्रोपेलेंट कमजोर हो गया था, जिसकी वजह से इस मिशन को बंद कर दिया गया.
  3. SROSS-1 को 24 मार्च 1987 की ASLV की दूसरी डेवलेपमेंटल फ्लाइट में लॉन्च किया गया SROSS–1 उपग्रह कक्षा तक नहीं पहुंच पाया
  4. SROSS–2 को 13 जुलाई 1988 ASLV की दूसरी डेवलपमेंटल फ्लाइट में लॉन्च किया गया.
  5. इनसैट–1C (22 जुलाई 1988): इस मिशन को पूरी तरलह असफल नहीं कह सकते. दरअसल, 6 C–बैंड ट्रांसपोंडर और 2 S–बैंड ट्रांसपोंडर खो गए थे, लेकिन मौसम संबंधी फोटो और डाटा संग्रहण सिस्टम सही तरीके से चल रहे थे.
  6. IRS–1E (20 सितंबर 1993): IRS–1E PSLV की पहली डेवलपमेंट फ्लाइट थी. PSLV–D1 द्वारा प्रक्षेपित किए गए IRS–1E उपग्रह को कक्षा में नहीं रखा जा सका. लॉन्चिंग व्हीकल में हुई समस्याओं की वजह से यह मिशन सफल नहीं हो पाया.
  7. INSAT–2D, INSAT –2C के ही समान था. यह उपग्रह 4 जून 1997 को लॉन्च किया गया था. बता दें कि इस उपग्रह ने 4 अक्टूबर 1997 के बाद से काम करना बंद कर दिया था.
  8. इनसैट–4C को 10 जुलाई, 2006 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SHAR) श्रीहरिकोटा से लॉन्च व्हीकल GSLV–F2 के साथ लॉन्च किया गया था. बता दें कि GSLV–F2 लॉन्च व्हीकल मिशन पूरा नहीं हो पाने की वजह से इनसेट–4C का मिशन भी असफल हो गया.
  9. GSAT–4 (15 अप्रैल 2010) 19वां जियो-स्टेशनरी और GSAT श्रृंखला का चौथा उपग्रह था. GSAT–4 मूल रूप से एक प्रयोगात्मक उपग्रह था जिसे कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका. दरअसल, इसका लॉन्च व्हीकल GSLV–D3 ही मिशन पूरा नहीं कर पाया.
  10. GSAT–5P (25 दिसंबर 2010), GSAT श्रृंखला में लॉन्च किया गया 5वां उपग्रह था. GSAT–5P को कक्षा में स्थापित नहीं किया जा सका. दरअसल, लॉन्च व्हीकल GSLV–F6 मिशन पूरा नहीं होने की वजह से यह मिशन असफल हो गया.
  11. IRNSS–1H (31 अगस्त 2017): IRNSS–1H को PSLV-C39 द्वारा लॉन्च किया जाने वाला था. हालांकि PSLV-C39 के साथ यह मिशन भी असफल हो गया था.