logo-image

गुरदासपुर से सनी देओल तो चंडीगढ़ से किरण खेर लडेंगी चुनाव, बीजेपी ने किया ऐलान

आज ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को पंजाब के गुरुदासपुर से पार्टी ने उतारने का फैसला लिया है

Updated on: 23 Apr 2019, 08:28 PM

नई दिल्ली:

आज ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को पंजाब के गुरुदासपुर से पार्टी ने उतारने का फैसला लिया है. पहले गुरदासपुर से दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता और नेता विनोद खन्ना सांसद थी लेकिन बीते साल कैंसर से उनकी मौत हो गई थी. सनी देओल ने आज केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता दिलाई ली थी. सनी देओल के साथ ही अभिनेत्री किरण खेर को भी एक बार फिर बीजेपी ने चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है.

सनी देओल ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा था, मुझमें एक हिम्मत आई है. जिस प्रकार मेरे पिता अटल जी के साथ जुड़ थे वैसे ही मैं भी आज मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं. मैं इस परिवार से जो कर सकता हूं जरूर करूंगा. मैं बातें नहीं काम करके दिखाऊंगा. पीयूष गोयल ने कहा, आज कई वर्षों बाद राजनीतिक संबंध बना है. मुझे विश्वास है कि वे अच्छा छाप राजनीतिक जीवन में भी छोड़ेंगे. जिस तरह से सनी देओल ने विश्व में छाप छोड़ा है उसी तरह वह राजनीतिक में अच्छा काम करेंगे.

सनी देओल ने फिल्मों के माध्यम से लोगों में देश प्रेम जगाया है. उन्होंने लोगों को प्रेरणा देना का काम किया है. वह राजनीतिक जीवन में उसी प्रकार काम करेंगे. एक जीवन के प्रवेश में वह मेहनत से काम करेंगे. अब राजनेता के रूप में उनका जीवन शुरू हुआ है.

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सनी देओल भी साथ में हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पंजाब से चुनाव लड़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह राजी भी हो गए हैं.