logo-image

एक देश एक चुनाव पर सौंपी गई रिपोर्ट, कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी

18,626 पेजों की इस रिपोर्ट के लिए 2 सितंबर 2023 को समिति गठित किया गया था, जिसने 191 दिनों तक एक्सपर्ट के साथ चर्चा करने के बाद रिपोर्ट जमा की है.

Updated on: 14 Mar 2024, 12:32 PM

नई दिल्ली:

एक देश एक चुनाव पर  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में रिपोर्ट राष्ट्रपपति को सौंप दी गई. उच्च स्तरीय समिति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी. 18,626 पेजों की इस रिपोर्ट के लिए 2 सितंबर 2023 को समिति गठित किया गया था, जिसने 191 दिनों तक एक्सपर्ट के साथ चर्चा करने के बाद रिपोर्ट जमा की है. एक देश एक चुनाव देश भर से 21558 आम लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 80 फीसदी लोगो ने एक साथ चुनाव का समर्थन किया है . इस रिपोर्ट में लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए साझा मतदाता सूची तैयार करने का जिक्र किया गया है. अभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अलग मतदाता सूची तैयार की जाती है. वहीं, स्थानीय नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में मतदाता सूची जारी होती है.