logo-image

गुरमेहर कौर पर वीरेंद्र सहवाग की सफाई, कहा- उन्हें रेप की धमकी देना नीच काम

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की छात्रा गुरमेहर कौर पर टिप्पणी के बाद बैकफुट पर आए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सफाई दी है।

Updated on: 01 Mar 2017, 01:44 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की छात्रा गुरमेहर कौर पर टिप्पणी के बाद बैकफुट पर आए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'उसे (गुरमेहर कौर) को अपनी बात रखने का अधिकार है और कोई भी जो उसे हमले की धमकी देता है या फिर रेप की धमकी देता है यह बहुत नीचे के स्तर का काम है।'

सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 'उन्हें (गुरमेहर कौर) रेप की धमकी देना नीच काम है। सभी अपने विचार रख सकते हैं, गुरमेहर भी और फोगाट बहनें भी।'

दरअसल रामजस विवाद के बाद गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक प्लेकार्ड लेकर खड़ी हैं जिसपर लिखा है - 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है।' जिसके जवाब में सहवाग ने लिखा था 'मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया।

सहवाग की इस टिप्पणी का कई लोगों ने समर्थन किया तो कई ने विरोध किया था। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'यदि कोई बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को 'ट्रोल' करता है तो यह समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े लिखे व्यक्तियों को क्या हो गया है।'

और पढ़ें: हरियाणा के बीजेपी मंत्री अनिल विज का विवादित बयान, गुरमेहर कौर को समर्थन देने वाले प्रो पाकिस्तानी

वहीं हरियाणा के खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, गीता और बबीता फोगट, रणदीप हुड्डा सहित कई हस्तियों ने सहवाग का समर्थन किया था।