logo-image

राहुल गांधी ने छात्राओं से किया वादा निभाया, हेलिकॉप्टर से आधे घंटे की सैर कराई

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी की तीन छात्राओं को हेलिकॉप्टर की सैर कराई. उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने उनसे वादा किया था.

Updated on: 09 Dec 2022, 11:40 PM

:

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी की तीन छात्राओं को हेलिकॉप्टर की सैर कराई. उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने उनसे वादा किया था. 10 दिन बाद छात्राओं को उन्होंने राजस्थान बुलाया. यहां हेलिकॉप्टर में आधे घंटे तक घुमाया. छात्राओं ने कहा-ये हमारे लिए सपने जैसा है. उज्जैन में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़नगर के श्रीराम कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों के साथ डांस किया था. इसके बाद राहुल ने करीब 30 मिनट तक बच्चों के साथ बात की थी. उन्होंने इसी स्कूल की 11वीं की छात्राओं अंतिमा पंवार और शीतल पाटीदार व 10वीं की स्टूडेंट गिरिजा पंवार से भी मुलाकात की थी. राहुल ने बच्चों से उनकी ड्रीम्स को लेकर भी बात की थी. छात्राओं ने पायलट बनने की इच्छा जताई थी. राहुल ने पूछा-आप कभी एयरोप्लेन में बैठी हो? इस पर बच्चों ने इनकार कर दिया था. इसे बाद राहुल ने तीनों से प्रॉमिस किया था कि आपको जल्द हवाई यात्रा कराऊंगा.

आधे घंटे तक हेलिकॉप्टर में हवाई यात्रा कराई

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के कोटा में पूरी हुई. इसके बाद जब राहुल बूंदी में बने हेलिपैड पर पहुंचे, तब उन्होंने पहले ही तीन छात्राओं को बुला लिया था. वे तीनों छात्राओं को हेलीपैड पर लेकर गए और करीब आधे घंटे तक हेलिकॉप्टर में हवाई यात्रा कराई. हेलिकॉप्टर से घूमने के बाद छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनके लिए सपने जैसा है. उनके यह पहला मौका था, जब वे हेलीकॉप्टर में बैठीं थीं. वह भी राहुल गांधी के साथ सैर की. उन्होंने कहा कि ये क्षण उन्हें जीवन भर याद रहेगा. उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि राहुल गांधी के साथ इस तरह की यात्रा कर सकेंगी. राहुल गांधी से बातचीत के दौरान छात्राओं ने हेलिकॉप्टर की तकनीकी क्षमताओं  के बारे में कई सवाल किए.