logo-image

मुंबई: 8वीं की छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई, घर जाकर लगाई फांसी

मुंबई के कुर्ला माइकल हाई स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा रिद्धी त्रिपाठी ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल में एग्जाम के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई थी जिसके बाद उसने परेशान थी।

Updated on: 28 Mar 2018, 09:58 AM

New Delhi:

मुंबई के कुर्ला माइकल हाई स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा रिद्धी त्रिपाठी ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल में एग्जाम के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई थी जिसके बाद उसने परेशान थी।

स्कूल की प्रिंसिपल जीन गोम्स ने बताया कि वह अपने विज्ञान के पेपर के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई थी। उन्होंने बताया कि रिद्धी को मेरे कैबिन में लाया गया था और घर भेजने से पहले उसे समझाया गया था।

स्कूल प्रशासन ने कहा कि वह रिद्धी के माता-पिता से भी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका फोन नहीं लगा।

और पढ़ें: अमेरिका का पाकिस्तान पर दवाब जारी, अब वैश्विक आतंकी फंडिंग के वॉचलिस्ट में शामिल होगा पाक

प्रिंसिपल ने कहा, 'यह सच है कि वह नकल करते हुए पकड़ी गई थी लेकिन उसे आगे का पेपर लिखने से रोका नहीं गया था। जब उससे इस बारे में बात की गई थी तब वह बिलकुल भी परेशान नहीं दिख रही थी।'

उन्होंने कहा कि छात्रा एकेडमिक्स और अपने स्कूली व्यवहार में बहुत अच्छी थी।

वहीं इस पूरे मामले में पवई पुलिस का कहना है कि रिद्धी ने सोमवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी।

पवई पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल पोफाले ने कहा, 'हमने प्राथमिक तौर पर एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा हम सुसाइड नोट की खोज कर रहे हैं।'

और पढ़ें: पाकिस्तान प्रतिबंधित संगठन JUD, FIF को अब भी दे रहा है आर्थिक मदद, वीडियो में हुआ खुलासा