logo-image

शरद पवार को थप्पड़ मारने वाला शख्स गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

अरविंद सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई

Updated on: 13 Nov 2019, 01:55 PM

नई दिल्ली:

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को थप्पड़ मारने वाले अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल अरविंद सिंह ने साल 2011 में शरद पवार को थप्पड़ मार दिया था और इसके बाद से ही वो फरार चल रहा था. अरविंद सिंह तो हरविंदर सिंह के नाम से भी जाना जाता है. साल 2014 में दिल्ली कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित कर दिया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी.

यह भी पढ़ें: सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस तो महाराष्‍ट्र से मिट जाएगा वजूद, नेताओं ने सोनिया गांधी को चेताया

दरअसल अरविंद सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. हालांकि जांच के दौरान ही अरविंद सिंग गायब हो गया जिसके बाद 2014 को कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी शिवसेना को गोल-गोल घुमाए जा रहे हैं शरद पवा

बता दें, अरविंद सिंह की तलाश में पुलिस की एक टीम जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि अपने मूल पते पर आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम ने  कई दौरे किए गए लेकिन वह चुपचाप किसी अज्ञात स्थान पर चला गया. इसके बाद 11 नवंबर को, पुलिस की टीम को अरविंद सिंह के नए पते के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने उस पर नकेल कसी और उसे दबोच लिया. उचित सत्यापन के बाद, उपरोक्त घोषित अपराधी को कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया