logo-image

मेजर जनरल मोहित सेठ ने Goc Kilo फोर्स का संभाला पदभार

मेजर जनरल मोहित सेठ ने काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स किलो के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का पदभार संभाल लिया है.

Updated on: 20 Dec 2022, 04:27 PM

श्रीनगर:

मेजर जनरल मोहित सेठ ने काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स किलो के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) का पदभार संभाल लिया है. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बयान में कहा गया, मेजर जनरल संजीव सिंह सलारिया कमान छोड़ने के बाद मुख्यालय उत्तरी कमान, उधमपुर चले गए. मेजर जनरल संजीव सिंह सलारिया के कार्यकाल में किलो फोर्स ने उत्तरी कश्मीर में शांति और स्थिरता की दिशा में कई अहम कदम उठाए.

मेजर जनरल मोहित सेठ ने काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स किलो के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला. जनरल ऑफिसर को दिसंबर 1991 में 3 मद्रास रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, जनरल ऑफिसर ने नई दिल्ली में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी) से पढ़ाई की है.

सेना ने कहा, तीन दशक से अधिक के अपने सैन्य करियर में, जनरल ऑफिसर ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और सेना मुख्यालय में विभिन्न प्रतिष्ठित कर्मचारियों और कमांड नियुक्तियों को संभाला है. उन्होंने भारतीय सेना संपर्क अधिकारी, भारतीय उच्चायोग, यूनाइटेड किंगडम के रूप में भी काम किया है.