logo-image

Lok Sabha Election Day: प्रथम चरण की वोटिंग जारी, ये अमेरिकी सिंगर कर रही PM Modi को वोट देने का आग्रह

आज यानि शुक्रवार 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. मतदाता चुनाव के पहले चरण में अपने मत का प्रयोग कर देश के आने वाले पांच सालों की तकदीर लिख रहे हैं.

Updated on: 19 Apr 2024, 03:26 PM

नई दिल्ली:

आज यानि शुक्रवार 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. मतदाता चुनाव के पहले चरण में अपने मत का प्रयोग कर देश के आने वाले पांच सालों की तकदीर लिख रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन (US singer Mary Millben) ने शुक्रवार को भारतीयों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को वोट देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) और भारत दोनों अपने "सबसे महत्वपूर्ण चुनाव" का सामना कर रहे हैं. 

मैरी मिलबेन ने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "जैसा कि आप आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में मतदान के लिए जा रहे हैं, मैं आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं."

इस चुनाव पर निर्भर आजादी और भविष्य

उन्होंने कहा कि, “जिस तरह हम अमेरिका में अपने जीवनकाल के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव का सामना कर रहे हैं, उसी तरह भारत भी इसका सामना कर रहा है. देश का भविष्य, इसके युवा, इसकी आजादी इस चुनाव पर निर्भर है.''

अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए, मैरी मिलबेन ने प्रधान मंत्री को "लोगों का आदमी बताया, साथ ही उन्हें विश्वास और विनम्रता से प्रेरित है और प्रत्येक भारतीय नागरिक को भारतीय सपने को पूरा करने का अवसर सुनिश्चित करने वाला बताया."

सबसे अच्छे दिन पीएम मोदी के साथ सुरक्षित 

उन्होंने कहा कि, “जैसा कि मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से साझा किया है, पीएम मोदी भारत, अमेरिका-भारत संबंध और दुनिया के लिए सबसे अच्छे नेता हैं,” उन्होंने एक्स पर लिखा, “बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, युवा उन्नति, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास में उनकी नीतियां और अवसर कुछ ही हैं जो प्रगतिशील भारत की बात करते हैं.''

मैरी मिलबेन ने कहा कि, “आपके आने वाले सबसे अच्छे दिन पीएम मोदी और भाजपा के साथ सुरक्षित हैं. किसी भी विरोधी उम्मीदवार या पार्टी के तहत आपके आने वाले दिन अनिश्चित रहेंगे. मेरे मित्र प्रधान मंत्री मोदी को मेरी हार्दिक प्रार्थनाएं. भारत, तुम्हें मेरा सारा प्यार. तीसरा कार्यकाल और #ModiAgain2024 के लिए वोट आपका भविष्य सुरक्षित करता है.''