logo-image

मनोहर लाल खट्टर: कपड़े की दुकान चलाने से लेकर दूसरी बार CM बनने तक ऐसा रहा है सफर

मनोहर लाला खट्टर आज दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं पहली बार चुनाव जीतकर आए दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनेंगे.

Updated on: 27 Oct 2019, 12:26 PM

चंडीगढ़:

मनोहर लाला खट्टर आज दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं पहली बार चुनाव जीतकर आए दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनेंगे. क्या आपको पता है आज शपथ लेने वाले इन दोनों नेताओं का कैरियर उतार चढ़ाव भरा रहा है. आइए जानते हैं इनके सफर के बारे में. मनोहर लाल खट्टर का जन्म 1954 में निंदाना गांव में हुआ था. मनोहर लाल खट्टर के दादा भगवानदास खट्टर बंटवारे के समय पाकिस्तान से आए थे. बंटवारे के बाद भारत आने के बाद उनके दादा और पिता हरबंसलाल खट्टर को शुरुआती दिनों में मजदूरी करनी पड़ी. उसके बाद उन्होंने गांव में एक दुकान खोल ली. इसके बाद उन्होंने पड़ोस के बनियाना गांव आकर जमीन ली और खेती करने लगे.

यह भी पढ़ें- उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम, की विशेष पूजा-अर्चना

मनोहर लाल खट्टर ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव में ही शुरु की. खट्टर जब 10वीं में थे तो सुबह खेत से सब्जी तोड़ने का काम उन्हीं के जिम्मे था. वह रोज सब्जी तोड़ते, उसे सायकिल पर लादकर रोहतक मंडी जाते और फिर गांव लौट कर स्कूल जाते. हाई स्कूल के बाद खट्टर डॉक्टरी करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर 6 लाख से अधिक दीयों की रोशनी में नहाई रामनगरी अयोध्या 

लेकिन उनके पिता की इच्छा थी कि वह खेती या बिजनेस में से किसी एक चीज को चुनें. लेकिन खट्टर ने पिता की बात नहीं मानी. वह अपने एक रिश्तेदार के पास दिल्ली चले गए. यहां रहते-रहते उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई का मोह छोड़ दिया और दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर ग्रेजुएशन किया.

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की हार्ट अटैक से मौत

खट्टर ने अपनी आजीविका चलाने के लिए रिश्तेदारों के कपड़े की दकान पर काम सीखा और खुद दुकान खोली. इसी कमाई के जरिए खट्टर ने बहन की शादी की और दो भाइयों को अपने पास बुला लिया. 1976 में इमरजेंसी के वक्त खट्टर आरएसएस से जुड़ गए और स्वयंसेवक बन गए. अटल बिहारी वाजपेयी से प्रभावित होकर उन्होंने मन बना लिया कि वह शादी नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- 'Pizza डिलिवरी से पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंचेगी आपके पास'

1980 में वह प्रचारक बन गए.1994 में उन्हें बीजेपी में भेजा गया. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीधे करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिे उतारा. यहां से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की और सीएम बने. मनोहर लाल खट्टर आज फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे.