logo-image

IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट, IS की बांग्लादेश शाखा की साजिश

IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट

Updated on: 16 May 2019, 02:44 PM

नई दिल्ली:

IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट. IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट दिया है. चुनावी माहौल में पश्चिम बंगाल के हर चरण में हिंसा हुई है आईबी के अलर्ट के मुताबिक बांग्लादेश सीमा से लगे सिलीगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग में आतंकी हमले हो सकते हैं. आईएस की बांग्लदेश की शाखा इस हमले की साजिश कर रही है. बांग्लादेश आतंकी संगठन जमता उल मुजाहिद्दीन रच रहा है पश्चिम बंगाल में हमले की साजिश.

इस हमले में बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन आईएस की मदद कर रहा है. पश्चिम बंगाल में JMB के स्लीपर सेल के आतंकी मौजूद हैं आईबी ने आशंका जताई है कि यह हमला आत्मघाती महिला आतंकियों द्वारा करवाया जा सकता है. इस अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. आईबी के अलर्ट के बाद भारत और बांग्लादेश सीमा रेखा पर बीएसफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.