logo-image

हनीप्रीत का मोबाइल फोन विपासना के पास मिला, जांच के लिए भेजा गया लैब

पंचकूला हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची विपासना के पास से हनीप्रीत का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मोबाइल फोन की जांच के लिए मधुबन लैब भेज दिया है।

Updated on: 14 Oct 2017, 11:43 AM

नई दिल्ली:

पंचकूला हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची विपासना के पास से हनीप्रीत का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मोबाइल फोन की जांच के लिए मधुबन लैब भेज दिया है।

दरअसल मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर दिया गया था। इस डेटा की रिकवरी के लिए पुलिस ने हनीप्रीत का मोबाइल फोन लैब में भेजा है। शुक्रवार को हनीप्रीत और विपासना को एसआईटी की टीम ने आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की थी।

दरअसल हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना को पूछताछ के लिए 10 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर 23 थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन तब वो ख़राब सेहत का हवाला देकर जांच के लिए उपस्थित नहीं हुई थी। 

पंचकूला हिंसा: न्यायिक हिरासत में भेजी गई हनीप्रीत

इसके बाद पुलिस ने दोबारा उन्हें समन जारी किया जिसके तीन दिन बाद 13 अक्टूबर को विपासना पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची थी। पूछताछ के बाद हनीप्रीत की तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था।

इसके बाद पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर को 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल हनीप्रीत को हरियाणा की अंबाला जेल में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 'थ्री ईडियट्स' के रियल लाइफ फुंसुख वांगडू ने केबीसी 9 में जीते 50 लाख

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें