logo-image

किसानों का जारी रहेगा आंदोलन, अगली बैठक 5 को 

किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. सरकार के साथ दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही. अब अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि चाहे सरकार हमें गोली मार दे, हम अपना हक लेकर रहेंगे.

Updated on: 04 Dec 2020, 12:55 AM

नई दिल्ली:

किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. सरकार के साथ दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही. अब अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि चाहे सरकार हमें गोली मार दे, हम अपना हक लेकर रहेंगे. सरकार अपनी ताकत दिखा रही है, हम अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इस मामले को सरकार लंबा खींचना चाह रही है. लेकिन अभी संतुष्ट नहीं हैं आंदोलन जारी रहेगा. 

वहीं किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लगातार आठ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि कृषि कानून को वापस नहीं लेगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को किसान नेताओं से बात की. कृषि मंत्री ने कहा कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को नहीं छुआ जाएगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने विज्ञान भवन में बैठक के दौरान किसान नेताओं को जवाब दिया.