logo-image

भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्‍तान, दिल्‍ली में भी लगे झटके

जिन इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्षेत्र में आते हैं. भारत की राजधानी दिल्‍ली में भी आंशिक झटका लगने का दावा किया जा रहा है.

Updated on: 08 Aug 2019, 07:15 AM

New Delhi:

अफगानिस्‍तान में हिन्दूकुश क्षेत्र गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों से दहल गया. भूकंप का केंद्र काबूल से 243 किलोमीटर उत्तर में रहा. भूकंप के ये झटके गुरुवार सुबह 6.15 बजे महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 और गहराई 226 किलोमीटर मापी ग, जो नुकसान पहुंचाने वाली मानी जाती है. जिन इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्षेत्र में आते हैं. भारत की राजधानी दिल्‍ली में भी आंशिक झटका लगने का दावा किया जा रहा है.

हिन्दूकुश पर्वतमाला हिमालय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. उत्तरी पाकिस्तान से मध्य अफगानिस्तान तक फैली यह करीब 800 किमी लंबी पर्वतमाला है. इस इलाके में भूकंप के हल्के झटके लगते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को आए भूकंप की तीव्रता थोड़ी ज्यादा मानी जा रही है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने ट्विटर पर अपने अनुभव साझा किए.