logo-image

Desh Ki Bahas : ओवैसी पर गोलीबारी...क्या ध्रुवीकरण की तैयारी?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार शाम चुनाव प्रचार से लौट रहे एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया था. घटना दिल्ली के पास एक टोल प्लाजा पर हुई थी.

Updated on: 04 Feb 2022, 09:17 PM

नई दिल्ली:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार शाम चुनाव प्रचार से लौट रहे एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया था. घटना दिल्ली के पास एक टोल प्लाजा पर हुई थी. ओवैसी ने मीडिया से कहा कि मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था. छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरे वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं. ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि भारत की दौलत मोहब्बत है, नफरत नहीं. मैंने 6 फीट से गोलियां देखी हैं. मैं ये गुजारिश करना चाहता हूं कि आप NIA की रिपोर्ट देखें. सबको यहां से जाना है. ओवैसी पर गोलीबारी...क्या ध्रुवीकरण की तैयारी? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  1. ओवैसी के काफिले पर हमले को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  2. इस हमले को क्रिमिनल चश्मे से देखना चाहिए  : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  3. अगर हिंसा में एक्शन का रिएक्शन होने लगे तो यह देश सीरिया बन जाएगा : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  4. बीजेपी का मानना है कि लोकतंत्र में हिंसा और गोलीबारी का कोई स्थान नहीं है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  5. यूपी पुलिस ने घटना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  6. ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो पता करेगी कि इस घटना के पीछे की क्या मंशा है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  7. केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड श्रेणी सुरक्षा देने की बात कही है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  8. जहां जिस व्यक्ति को सुरक्षा की जरूरत पड़ती है उसे उस श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  9. स्पष्ट संदेश है- जो भी योगी सरकार में कानून को हाथ में लेगा तो बख्शा नहीं जाएगा : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  10. अगर वीडियो एडिटेडेट था तो रफीक अंसारी को अपने बयान पर सफाई नहीं देनी चाहिए थी : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  11. 2017 से पहले सपा सरकार में कानून व्यवस्था बहुत खराब थी कि ओवैसी को सभा करने की इजाजत नहीं मिलती थी : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  12. सभी की सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  13. सीएम योगी ने गर्मी निकालने की बात अपराधियों के लिए कही है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  14. उत्तर प्रदेश के अंदर कोई धर्म संसद नहीं हुआ है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  15. अगर कोई बदला लेने का धमकी देगा उसके लिए योगी ने गर्मी निकालने की बात कही है : मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  16. मुस्लिम समाज मुसलमानों का धुव्रीकरण कर रहा  : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  17. गोधरा में हिंदुओं की हत्या कर दी गई और फिर हिंदू सड़कों पर प्रतिक्रिया न करें ऐसा नहीं हो सकता है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  18. इस देश का विभाजन हिंदू-मुसलमान के नाम पर हुआ : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  19. रैडिकल इस्लाम के खिलाफ ये प्रतिक्रिया है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  20. ओवैसी पर गाली चलाने को मैं जस्टिफाई नहीं कर सकता हूं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  21. इमरान मसूद ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग किया था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  22. नेता पर गोली चलने को कानून व्यवस्था पर प्रश्न न बनाके हिंदू-मुस्लिम बना दिया जा रहा है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  23. जो इस हिंसा को जायज ठहरा रहे हैं उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  24. संप्रदायिक भाषा का प्रयोग करने वालों की सदस्यता खत्म होनी चाहिए : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  25. अगर तौकीर रजा बीजेपी को समर्थन दे देता तो वह साधु-संत हो जाता : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  26. अगर कोई गलत बयानबाजी करता है तो कार्रवाई हो : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  27. तौकीर रजा के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  28. पिछले एक महीने से कानून व्यवस्था पर बात हो रही है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  29. संवैधानिक पद पर बैठे लोग नफरत फैला रहे हैं : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  30. यूपी सरकार में क्या कानून खत्म हो गया है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  31. अगर आप सत्ता में बैठ गए हैं तो क्या हमला करवा देंगे : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  32. ओवैसी के काफिले पर हमले मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  33. छोटे से लेकर बड़े नेता नफरत की भाषा बोल रहे हैं : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  34. चुनाव के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  35. वीडियो पोस्ट कर नफरत फैलाई जा रही है, हमारे नेताओं का गलत वीडियो पोस्ट किया जा रहा है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  36. अगर कोई शख्स बयान देगा तो क्या उसे गोली मार दी जाएगी : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  37. मई-जून में शिमला बना देंगे, 10 मई के बुलडोजर चलेगा, समाजवादी पार्टी के नेता गुंडे हैं, इस पर बयान दे दीजिए  : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  38. संवैधानिक पद पर बैठा शख्स समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए  : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  39. चुनाव से कुछ दिन पहले ही ओवैसी पर क्यों गोली चली? : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP
  40. ओवैसी के साथ जो घटना हुई है उसकी मैं निंदा करता हूं : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  41. इस हमले से योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ी होती है : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  42. इस हमले से डबल इंजन की सरकार पर सवाल उठते हैं : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  43. जनता चुनती है कि कौन सत्ता में रहेगा : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  44. अब जनता बीजेपी सरकार को हटाने का काम करेगी : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  45. हम हक और अधिकार की बात करते हैं : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  46. मुसलमानों को 70 साल से वंचित रखा गया : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  47. इस देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाना का काम किया गया : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  48. क्या पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर कोई आफिशियल रिपोर्ट आई है? : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  49. अजय राय कौन हैं, वो हिंदू हैं या मुस्लिम : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  50. हमने कोई नफरत फैलाने की बात नहीं कही है : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  51. मुसलमानों और एससी लोगों को उनके हक से वंचित रखा गया : डॉ. पवन राव अम्बेडकर, प्रवक्ता, AIMIM
  52. ओवैसी के काफिले पर हमला एकदम फेक है : अनीशा साही, दर्शक
  53. मोदी-योगी सरकार में मुस्लिम महिलाएं बहुत खुश हैं : अनीशा साही, दर्शक