logo-image

कोर्ट के आदेश पर अनंत सिंह को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

अदालत ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया की उन्हें बाढ़ कोर्ट में पेश किया जाए. अनंत सिंह दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में बिहार के लिए निकलेंगे.

Updated on: 23 Aug 2019, 05:03 PM

नई दिल्ली:

बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. दिल्ली की अदालत ने उनका सरेंडर मंज़ूर कर लिया है. अदालत ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया की उन्हें बाढ़ कोर्ट में पेश किया जाए. अनंत सिंह दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में बिहार के लिए निकलेंगे. बतादें कि अनंत सिंह लगातार फरार चल रहे थे बीते सप्ताह बाढ़ के लदमा स्थित उनके घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को एके-47, दो हैंड ग्रेनेड एवं 27 कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस उन्हें इस मामले के चलते तलाश रही थी.

यह भी पढ़ें- बिहार : रास्ते को लेकर हुए विवाद पर परिजनों ने कर दी महिला की पिटाई

इसके अलाबा अनंत सिंह पर एक कुख्यात अपराधी को आश्रय देने का भी आरोप है. वहीं पिछले 5 दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि अनंत सिंह बिहार छोड़कर उत्तर प्रदेश, झाड़खंड या फिर नेपाल भाग चुके हैं. लेकिन आज उन्होंने राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.