logo-image

UPSC CSE Prelims 2019 एग्जाम को देखते हुए आज सभी लाइन की मेट्रो 6 बजे खुल जाएगी

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2019) के मद्देनजर रविवार को यानी आज दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गों पर ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी.

Updated on: 01 Jun 2019, 11:45 PM

नई दिल्ली:

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2019) के मद्देनजर रविवार को यानी आज दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गों पर ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी. डीएमआरसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. DMRC ने कहा, 'संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) रविवार को लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है. दिल्ली मेट्रो फेज -3 एक्सटेंशन समेत सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे सेवाएं शुरू हो जाएंगी.'

यूपीएससी (UPSC) प्रारंभिक परीक्षा में लाखों अभ्यार्थियों इस बार बैठने वाले हैं. पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी.

इसे भी पढ़ें: UPSC Topper 2018: UPSC Topper 2018 कनिष्क कटारिया ने इसलिए छोड़ी थी करोड़ो के पैकेज वाली नौकरी

अगर आप भी एग्जाम देने जा रहे हैं तो सुबह-सुबह निकल जाइए, क्योंकि इस बार नियम में बदलाव हुए हैं. अब तक की व्यवस्था के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक परीक्षार्थी आते थे तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता था. लेकिन इस बार केन्द्र का गेट 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा. यानी 9:30 बजे की परीक्षा के लिए केन्द्र पर हर हाल में 9:20 बजे तक पहुंच जाना होगा नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी.