logo-image

अभिनंदन वर्तमान की डीब्रीफिंग हुई पूरी, जानें अब आगे की प्रक्रिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'वायुसेना व अन्‍य एजेंसियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की डीब्रीफिंग (debriefing) पूरी हो चुकी है.

Updated on: 14 Mar 2019, 05:45 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलेट अभिनंदन वर्तमान की डीब्रीफिंग पूरी हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'वायुसेना व अन्‍य एजेंसियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की डीब्रीफिंग (debriefing) पूरी हो चुकी है. अब वह सेना के अस्‍पताल के डॉक्‍टरों की सलाह पर कुछ हफ्तों के लिए सिक लीव पा जाएंगे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में एक मेडिकल रिव्यू बोर्ड विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल फिटनेस का आकलन करेगा और यह तय करेगा कि वह एक लडाकू पायलट (Fighter Pilot) के रूप में अपने ऑपरेशन को फिर से कब शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अभिनंदन ने ही किया था F-16 विमान का शिकार, वायुसेना ने लगाई मुहर