logo-image
लोकसभा चुनाव

CAA Protest: नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया के गेट नं-7 पर विरोध-प्रदर्शन शुरू

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने एक बार फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Updated on: 17 Dec 2019, 12:22 PM

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने एक बार फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये प्रदर्शन जामिया के गेट नंबर 7 पर हो रहा है, जिसमें छात्रों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल है. फिलहाल बताया जा रहा है ये प्रदर्शन अभी शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है. लेकिन कुछ लोग अभी भी उग्र नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों की वजह से जामिया का नाम खराब हो रहा है और वो इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है. वहीं यहां कि छात्राएं चाहती हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाए. हालांकि छात्रों को विपक्षी दलों के समर्थन से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर वैंकेया नायडू ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि जामिया पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कोई भी छात्र नहीं है. विश्वविद्यालय रविवार को उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया था जब पुलिस परिसर में घुस आई थी और वहां बल प्रयोग किया था.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी हिंसा की लपटें पहुंचनी शुरू हो गई हैं. मऊ में उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. उग्र भीड़ ने नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन का असर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सबसे ज्यादा देखने को मिला. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैंस के गोले छोड़े हैं. साथ ही उग्र विरोध प्रर्दशन करने वालों को हटाया जा रहा है.

और पढ़ें: जामिया कांड को लेकर दिल्‍ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एडिश्नल DCP का तबादला, 10 और अधिकारी बदले

वहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. बीएचयू के गेट पर एबीवीपी और विरोध करने वाले छात्र आमने-सामने आ गए. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लागाने के कारण एबीवीपी के छात्रों में आक्रोश है. पुलिस और एबीवीपी के छात्रों में धक्का मुक्की हुई है. पुलिस ने एबीवीपी छात्रों और प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग किया.