logo-image

BJP First List: बीजेपी ने मोदी-शाह समेत इन चर्चित चेहरों को इन सीटों से दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट

BJP First List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव ( LokSabha Elections 2024 )के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

Updated on: 02 Mar 2024, 08:48 PM

New Delhi:

BJP First List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव ( LokSabha Elections 2024 )के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, बिष्णु पदा रे अंडमान और निकोबार से, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे, अरुणाचल पूर्व से भाजपा सांसद तापिर गाओ चुनाव लड़ेंगे... केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. हालांकि 29 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नामों पर देर रात तक मंथन किया गया.

यह खबर भी पढ़ें- BJP 1st list for Lok Sabha: वाराणसी से मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, यहां जानें राज्यों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम

  • नरेंद्र मोदी- वाराणसी
  • अमित शाह- गांधी नगर
  • बांसूरी स्वराज- नई दिल्ली
  • डॉ. महेश शर्मा - गौतमबुद्ध नगर
  • हेमा मालिनी- मथुरा
  • डॉ. संजीव कुमार बालियान- मुज़फ़्फ़रनगर
  • राजवीर सिंह (राजू भैया)-एटा
  • साक्षी महाराज- उन्नाव
  • राजनाथ सिंह-लखनऊ
  • सर्बानंद सोनोवाल-डिब्रूगढ़
  • श्रीमति स्मृति ईरानी- अमेठी
  • बिप्लब कुमार देव- त्रिपुरा पश्चिमी
  • पवन सिंह- आसनसोल
  • किरण रिजिजू-अरुणाचल पश्चिम
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया-गुना
  • शिवराज सिंह चौहान- विदिशा
  • अर्जुनराम मेघवाल- बीकानेर (अजा)
  • भूपेंद्र यादव-अलवर
  • गजेंद्र सिंह शेखावत-जोधपुर
  • ओम बिरला-कोटा
  • अर्जुन मुंडा- खूंटी
  • निशिकांत दुबे- गोड्डा
  • गीता कोड़ा-सिंहभूमि
  • मनसुखभाई मंडाविया-पोरबंदर
  • मनोज तिवारी-उत्तर-पूर्वी दिल्ली
  • रामवीर सिंह बिधूडी-दक्षिण दिल्ली

यह खबर भी पढ़ें- Delhi: BJP ने जारी कर की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, PM मोदी वाराणसी से लडेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में घोषित किए उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आज हम उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 26, मध्य प्रदेश 24 , गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम की 14 में से 11 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5 , जम्मू कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3 ,अरूणाचल प्रदेश 2, गोवा से 1 , त्रिपुरा 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन दीव से 1 सीट की घोषणा करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27, अनुसूचित जनजाति 18, पिछड़ा वर्ग 57..."