logo-image

बिहार: भोजपुर में 'बीफ' पर बजरंग दल की गुंडागर्दी, ट्रक ड्राइवर समेत 3 की पिटाई

बिहार में बीफ के संदेह में मार-पीट किए जाने की घटना सामने आई है। कथित बीफ की तस्करी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की।

Updated on: 03 Aug 2017, 02:27 PM

highlights

  • बिहार में बीफ के संदेह में मार-पीट किए जाने की घटना सामने आई है
  • कथित बीफ की तस्करी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का उत्पात
  • पुलिस ने ट्रक के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
  • घटना के बाद कथित गोरक्षकों ने आरा-बक्सर मेन रोड को घंटों तक जाम रखा

नई दिल्ली:

बिहार में बीफ के संदेह में मार-पीट किए जाने की घटना सामने आई है। कथित बीफ की तस्करी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की। 

मध्य बिहार के भोजपुर इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीफ ले जाने के संदेह में तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा और उनके ट्रक को जब्त कर लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक के चालक से साथ दो अन्य लोगों को बुरी तरह से पीटा।

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इस इलाके में अवैध बूचड़खाना को लेकर शिकायत की थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के ट्रक को जब्त किए जाने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बिहार में अभी तक कथित गोरक्षकों की मारपीट का संभवत: यह पहला मामला है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कथित गोरक्षकों ने आरा-बक्सर मेन रोड को घंटों तक जाम रखा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाहपुर के रानीसागर से बीफ की तस्करी की जाती है और जानकारी होने के बावजूद प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता है।