logo-image

इन तारीखों से पहले निपटा लें अपना काम, बैंक कर्मचारी जा रहे हैं हड़ताल पर

बैंक यूनियनों ने बुधवार को 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया.

Updated on: 15 Jan 2020, 05:53 PM

नई दिल्ली:

बैंक यूनियनों ने बुधवार को 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया. भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद यह निर्णय किया गया है.

नौ ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने कहा कि बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे.
यूएफबीयू के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा, ‘एक अप्रैल से हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है.’

इसे भी पढ़ें:Delhi Elections 2020: शोएब इकबाल का राजनीतिक रिकॉर्ड, 5 दल, 6 चुनाव और 5 जीत

यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है. खान ने कहा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है.’

वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी. आईबीए ने 12.25 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी का ऑफर दिया है, जिसे बैंक यूनियनों ने नकार दिया,

इस दिन कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर
31 जनवरी और 1 फरवरी
11, 12 और 13 मार्च को हड़ताल 
1 अप्रैल से अनिश्चित समय के लिए बैंक हड़ताल
1 नवंबर 2017 से लंबित है बैंक कर्मचारियों का वेतन बढ़ोत्तरी