logo-image

भगवान राम सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं: बाबा रामदेव

बाबा रामदेव यहां एक योग शिविर में शामिल होने के लिए आये थे, जिसे संतराम मंदिर द्वारा आयोजित कराया गया था.

Updated on: 09 Feb 2019, 12:43 PM

अहमदाबाद:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर लगातार चल रहे विवाद पर योग गुरू बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत की. शुक्रवार को खेड़ा जिले के नडियाद शहर में बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने राम मंदिर को राष्ट्र के गौरव से जुड़ा हुआ मुद्दा बताया. यहां बाबा रामदेव ने कहा कि भगवान राम न सिर्फ हिंदुओं के पूर्वज हैं बल्कि वे मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. अहमदाबाद से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित खेड़ा में बाबा रामदेव ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है. ये निर्विवादित सत्य है कि राम जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की आवाज से गूंज उठा अरुणाचल प्रदेश! जानें आज की रैली की 10 सबसे बड़ी बातें

बता दें कि बाबा रामदेव यहां एक योग शिविर में शामिल होने के लिए आये थे, जिसे संतराम मंदिर द्वारा आयोजित कराया गया था. बाबा रामदेव ने राम मंदिर के मुद्दे को वोट बैंक की राजनीति से बेजोड़ बताया. बाबा रामदेव के इन सभी बयानों के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोल दिया. अयोध्या के राम मंदिर पर दिए गए बाबा रामदेव के बयानों पर गुजरात के कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबा रामदेव जैसे धार्मिक नेता बीजेपी सरकार के लाभार्थी हैं और आगामी लोकसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी और उनकी पार्टी की मदद के तौर पर इस तरह के बयान दे रहे हैं. ताकि ये लोग आने वाले 5 साल के तक और अधिक फायदे उठा सकें.

ये भी पढ़ें- सोफा पर बैठते ही हुआ अजीबो-गरीब एहसास, कवर हटाने के बाद दिखा ऐसा नजारा.. पैरों तले खिसक गई जमीन